अंडर-17 वर्ल्ड कप की तैयारियों से संतुष्ट फिफा
फीफा
अधिकारी ने फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय
स्टेडियम और वहां के चार ट्रेनिंग मैदानों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। फीफा
अंडर-17 विश्व कप के एक क्वार्टरफाइनल के मेजबान की
तैयारियों की प्रगति को बयां करते हुए स्थानीय आयेाजन समिति के टूर्नामेंट निदेशक
जेवियर सेप्पी ने कहा कि कोच्चि ने मार्च में देरी के खतरे के बाद मरम्मत के काम
में काफी रफ्तार पकड़ी है
इससे पहले जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी के लिए फिट घोषित किया था।
उन्होंने यहां विज्ञप्ति में कहा, 'अब टूर्नामेंट में 100 दिन का समय बचा है, चीजें नियत्रंण में हैं और मरम्मत का काम योजना के अनुसार चल रहा है।'
गौरतलब
है कि 6 से 28 अक्तूबर तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में 24 टीमें देश के 6 अलग-अलग
मैदानों पर भिड़ेंगी।
No comments: