लिएंडर पेस ने आदिल के साथ जीता इकले चैलेंजर खिताब
भारत
के दिग्गज टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने अपने कनाडाई जोड़ीदार आदिल शम्सदीन के साथ
एगॉन इकले चैलेंजर ट्रॉफी का पुरुष युगल खिताब जीत लिया। शीर्ष वरीय जोड़ीदारों ने
वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश पाने वाले ब्रायडान क्लीन और जोए सालिसबरी की स्थानीय
जोड़ी को 2-6, 6-2, 10-8 से हराया।
रोमांचक मैच में दोनों में से कोई भी जोड़ी हार मानने को तैयार नहीं थी। पहला सेट क्लीन और जोए ने जीता जबकि दूसरा सेट पेस और शम्सदीन ने अपने नाम किया। इसके बाद टाईब्रेकर में पेस और शम्सदीन ने मैच तथा ट्रॉफी अपने नाम किया।
No comments: